जानिए Washroom, Bathroom, Restroom, और Toilet का मतलब तथा अंतर

अंग्रजी, क्यूं दोस्तो है ना यह काफ़ी पेचीदा भाषा? अंग्रेजी जैसी भाषाएं तब और भी जटिल हो जाती है, जब अनेकों तरह के शब्दों का अर्थ एक जैसा लगता हैं। 

और समझ ही नहीं आता कि किस जगह कौन से एक तरह के लगने वाले शब्दों का उपयोग करें? जिसके कुछ उदाहरण Bathroom, Washroom, Toilet, तथा Restroom हैं। 

क्या आपको भी उपरोक्त सभी शब्दों का मतलब तथा उनका उपयोग सर चकराने जैसा लगता हैं? बता दें, इन सभी English Words का अर्थ एक ही होता है, जिनका मतलब एक ऐसी जगह से है जहां शारीरिक गंद बाहर निकालने के अलावा राहत मिल सकें। 

इन सभी शब्दों का मतलब एक ही होता हैं। जहां एक देश में शौचालय के लिए किसी एक शब्द का उपयोग करा जाता है, तो वहीं दूसरी तरफ किसी अन्य देश में दूसरे शब्द का उपयोग होता हैं। आज इस आर्टिकल कि मदद से हम इन सभी शब्दों Bathroom, Washroom, Toilet, तथा Restroom में अंतर जानेंगे। 

Difference Between Washroom, Bathroom, Restroom, and Toilet in Hindi

Washroom का मतलब 

जरा इस शब्द को तोड़ कर देखें Wash = धोना, Room = कमरा Washroom एक ऐसा कमरा है जहा कुछ धोया जाता हों। इस शब्द का उपयोग सार्वजनिक शौचालयो के लिए होता हैं। लेकिन Canadian English में Washroom word का उपयोग सार्वजनिक तथा निजी दोनों ही तरह के शौचालयो के लिए होता हैं। हालाकि America में लोग शौचालय के लिए Washroom का उपयोग नहीं करते हैं। यहां Washroom कि जगह Restroom शब्द का उपयोग करा जाता है, जो Washroom का ही दूसरा शब्द हैं। 

Bathroom का मतलब 

एक निजी स्तर पर बने टॉयलेट को Bathroom कहा जाता है, जबकि सार्वजनिक टॉयलेटस को Washroom कहते हैं। जो किसी भी मॉल, रेस्टोरेंट, या दफ्तर में हो सकता हैं। Bathroom जिस शब्द कि उत्पत्ति 1780 में हुई, एक ऐसे कमरे का संकेतक है जहा नहाया जा सकें या जिस कमरे में नहाने के लिए बाथटब या शावर लगा हों। बाद में लोगों ने जगह बचाने के लिए Bathroom में टॉयलेट और सिंक्स भी बनाने शुरू कर दिए। लेकिन अभी भी बहुत से लोग Bathroom में टॉयलेट होने से कारण इसे अनहाइजीनिक मानते है। जिस कारण कुछ घरों टॉयलेट तथा Bathroom अलग-अलग होते हैं। 

Restroom का मतलब 

मुझे पता है, शायद यह शब्द कुछ लोगों को अजीब सा लग सकता हैं। जैसे कि "Restroom" यह शब्द पढ़ कर ही ऐसा लग रहा है मानो यह कोई आराम फरमाने वाली जगह हों,जो सही भी हैं। 1900-1970 के दौरान यह शब्द आम थे, जिनका मतलब किसी टॉयलेट से नही था। लेकिन अब अमरीकियो द्वारा इस शब्द का चलन बहुत चल पड़ा हैं। सिर्फ यहां के लोग ही पब्लिक टॉयलेट्स के लिए Restroom का उपयोग करते है। यह Restooms ऑफिस, मॉल, सिनेमाघर, पार्किंग तथा अन्य पब्लिक प्लेसेज में होते हैं। लेकिन अंग्रेजी बोलने वाले दूसरे देशों में इसका मतलब आराम करने वाले कमरे से होता है जहा लोग अपनी थकावट दूर कर सके। 

Toilet का मतलब 

तो दोस्तों यही वह चीज़ है जिसके लिए हम इन सभी अलग अलग शब्दों का उपयोग करते हैं। Toilet मतलब एक शौचालय जिसमे हम शारीरिक गंद बाहर निकालते हैं। Toilet के दो मुख्य भाग जिसमें से एक सीट/बाउल (जिसपर बैठा जाता है), दूसरा टैंक (जिसमें पानी भरा होता है) होते हैं। ध्यान रहें Toilet किसी वाशरूम, बाथरूम या रेस्टरूम का एक हिस्सा है, यह अपने आप में कोई कमरा नहीं जिसे हम ToiletRoom कह सकें। ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलियाई तथा वेस्टर्न यूरोप जैसी जगहों में "Toilet" शब्द का उपयोग रोजमर्रा कि जिंदगी में सामान्य बात है उदाहरण "Where is the toilet, please", लेकिन अमेरिका तथा कैनेडियन कल्चर में इस शब्द का उपयोग  बेहद अभद्र हैं। 

CloakRoom का मतलब

CloakRoom एक ऐसा छोटा Bathroom होता है जो घर के प्रवेश द्वार पर स्थित हो या जिस बाथरूम के लिए सीढ़ियों से उतर कर नीचे जाना पड़े। अमूमन इन क्लोकरूम में केवल टॉयलेट तथा बेसिन लगा होता है, जिसमें Bathtub या shower कि सुविधा उपलप्ध नही होती हैं। बाथरूम से अलग इस कमरे का एक दूसरा मतलब भी है, लोग CloakRoom का इस्तेमाल कोट, कपड़े, थैले तथा ऐसी ही अन्य चीजों को रखने के लिए करते हैं। इनका उपयोग सार्वजनिक स्थानों में भी हो सकता है, जैसे एयरपोर्ट्स में लगेज बैग्स रखने के लिए या किसी बड़े मॉल के स्टाफ के समान या कपड़ो को रखने के लिए। 

Dunny का मतलब 

Dunny, एक साधारण सार्वजनिक टॉयलेट के लिए स्लैंग शब्द। इस शब्द का सबसे ज्यादा चलन/इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड में होता है। यह तो सबको पता है पहले यह दोनों देश एक ब्रिटिश शासित देश थे। जिस कारण यहां British बोली कि छाप देखी जा सकी। इस शब्द की उत्पत्ति ब्रिटिश वर्ड 'Dunnekin' से हुई जिसका मतलब 'Dung-House' हैं। आधिकारिक डिक्शनरीज इस शब्द 'Dunny' को स्लैंग वर्ड मानती हैं। तो जब भी आप इन देशों में जाए तो 'Dunny' सुनकर कन्फ्यूज्ड न होए। 

Lavatory तथा Latrine का मतलब 

मूल रूप से Lavatory शब्द Latin तथा French शब्द "Lavare" से निकला जिसका मतलब धोना होता हैं। जैसा कि हमे पता है समय के साथ-साथ भाषाओं और बोली में भी बदलाव होने लगे। कुछ समय पश्चात "Lavare" शब्द भी विकसित हुआ और इसे Lavatory तथा Latrine नाम से जाना जाने लगा। प्रारंभ में इन शब्दों का मतलब हाथ या शरीर के दूसरे अंग धोने से था, बाद में इनका मतलब एक ऐसी जगह के रूप से जाना जाने लगा जहां आप शौच कर सकें। अब Lavatory शब्द चलन से बाहर हों गया और एक ओल्ड फैशन टर्म माना जाता हैं, जो उम्र दराज British लोगो द्वारा उपयोग करा जाता हैं। 

Porta-Potty तथा Porta-John का मतलब

एक अस्थाई टॉयलेट को Porta-Potty या Porta-John जहां जाता हैं। या एक वहनीय टॉयलेटस जिन्हें एक जगह से दूसरी जगह के जाया जा सकें। इस तरह के टॉयकेट्स किसी बड़े भीड़ -भाड़ वाले कॉन्सर्ट में या किसी बड़े निर्माण स्थल पर काम कर रहे मोजदूरों के लिए बनाए जाते हैं। यह टॉयलेट ज्यादातर प्लास्टिक या स्टील से बनाए जाते है, जिसमे केवल एक टॉयलेट तथा कभी कभी बेसिन भी होता हैं। 

टिप्पणियाँ